सनी देओल के बेटे करण की संगीत सेरेमनी, दादा धर्मन्द्रे और पापा सनी ने जमाया रंग

 



फिल्म स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल और दृशा आचार्य  की शादी तैयारी में है। प्राप्त जानकारी अनुसार  इनकी शादी 18 जून को होनी है और प्री-वेडिंग फंक्शन्स के वीडियोज सामने आने लगे हैं।

आपको बता दे कि बीती रात करण देओल और दृशा आचार्य की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें कई सितारों ने भी हिस्सा लिया वही सनी देओल के पापा और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अपने पोते की संगीत सेरेमनी में उपस्थित थे,  साथ उन्होने अपने पुराने अंदाज में जट यमला पागला दिवाना गाने पर शानदार परफॉरमेंस भी दिया  जिससे उस रात का जश्न और रंगीन बन गया

। 

वही सनी देओल ने भी अपने बेटे करण देओल के संगीत में अपने ब्लॉकबस्टर गाने मैं निकला गड्डी लेके पर जबरदस्त डांस किया। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सनी देओल इस दौरान अपनी फिल्म गदर के ही गेटअप में यहां पहुंचे थे।

 limelight24x7

Photo-instantbollywood


Post a Comment

Previous Post Next Post