Bigg Boss 18 Update: पहली कंटेस्टेट बनी निया शर्मा (Nia Sharma)

Bigg Boss 18 Update

भारतीय टेलीविजन दुनिया के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस  के 18 सीजन का आगज जल्द होने वाला है, अब तक इस शो के 17 सीजन आ चुके है, आप बिग बॉस  के इस सीजन को कलरर्स  टीवी के साथ-साथ  जियो सिनेमा में देख सकते है बिग बोस यह सीजन 6 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रहा है।  जैसा आप जानते है इस शो को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करतें है तो वही इस सीजन के कॉन्स्टेंट के नाम भी अब धीरे धीरे सामने आ रहे है।

निया शर्मा (Nia Sharma)

यह भी पढ़े:क्या पहले ही दिन जेल जायेगी चाहत Chahat

वही बिग बॉस 18 के पहली  कंटेस्टेट की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी हैं। हॉल ही कलर्स के शॉ खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 के ग्रेन्ड फिनाले में  शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने  अभिनेत्री निया शर्मा के नाम की अधिकारिक पुष्टि कर दी जिससे वे बिग वॉस के सीजन 18 में बिग बॉस के घर की पहली सदस्य बनती है।     

Post a Comment

Previous Post Next Post