ELLE India के कवर पेज पर नज़र आई Kriti sanon


बॉलीवुड अभिनेत्री के कृति सेनन Kriti sanon ने  पूरी दुनिया में मशहूर लाइफस्टाइल मैग्ज़ीन  ऐले इंडिया ELLE India  के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है जिसमे कृति डेनिम शर्ट और जीन्स में नज़र आ रही हैं 


हाल  में रिलीज  फिल्म क्रू  crew सिनेमा घरों में धूम मचा रही हैं जिसमे कृति के साथ करीना कपूर  और तब्बू भी नज़र आयी  थी फिल्म का कृति के अभिनय दर्शको ने काफी सहराया भी और इस फिल्म के माध्यम से कृति ने अपने फिल्म जगत में अपने अभिनय का लोहा भी मनवा लिया हैं 


एले  फ्रांसीसी मूल की एक विश्वव्यापी मैगज़ीन जो  विशेष कर महिलाओ के लिए  है जो फैशन और सौंदर्य सामग्री, और समाज और लाइफ स्टाइल का  मिश्रण पेश करती है।  एले  "दुनिया के सबसे बड़े फैशन और जीवनशैली प्रकाशनों में से एक" माना जाता है, जिसके 45 अंतर्राष्ट्रीय संस्करण हैं [कुल 33 मिलियन पाठक हैं और इसके 55 डिजिटल प्लेटफार्मों पर 100 मिलियन अद्वितीय मासिक विज़िटर प्राप्त होते हैं। 


 आपको बता  दे बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस जैसे करीना Kareena , दीपिका Deepika, अलिया Alia  भी एले कवर पेज में नज़र चुकी है और अब इस सूची में कृति का नाम भी शामिल  हो चूका है 


Photo - ELLE INDIA

Post a Comment

Previous Post Next Post