दीपिका पादुकोण ने Adidas के Z.N.E स्पोर्टस कलेक्शन
के लिए कराया फोटोशूट
खेल के साजो समान बनाने वाली मशहूर दिग्गज जर्मन कम्पनी एडीडास (adidas) ने हॉल ही में अपने न्यू लांच Z.N.E स्पोर्टस कलेक्शन के लिये एक फोटोशूट करवाया है। एडीडास इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस फोटोशूट के फोटोज और वीडियों शेयर किये है जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और युथ आइकन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पिंक कलर के शार्ट स्पोर्टस वियर के साथ ब्लैक केप में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में दीपिका बहुत फिट नजर आ रही साथ उनके टोन लेगस बहुत ही लाजवाब लग रहे है।
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)बॉलीवुड के सबसे फिट एक्ट्रेसेस की सूची के शुमार है। साथ ही वे अपने फिटनेस को बनाये रखने के कड़े नियमों और अनुशासन का पालन भी करती हैं, जैस रोजाना जिम में वर्क आऊट करना , योगा करना और सही डाईट को फलो करना इत्यादि। वे अपने वर्क ऑउट और योगा करते हुए फोटोस और वीडियों अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टागा्रम पर पोस्ट करती रहती है। अपने फवेरट स्टार को योगा और वर्क आउट करते देख लोग फिटनेस को लेेकर और अधिक मोटीवेट होते है। हॉल ही में इंटरनेशनल योगा दिवस को दीपिका ने अपने योग के आसानों को फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जिन्हें उनके फेंस ने बहुत पंसद उनके उस पोस्ट लाईक की सख्या लाखों में है।
यह भी पढ़े - बॉलीवुड में छाया योग दिवस(yoga day) का रंग, स्टार्स ने शेयर की अपनी तस्वीरें
दीपिका पादुकोण अक्टूबर 2021 से एडीडास की ब्राण्ड एम्बेसडर
(Deepika Padukone is brand ambassador of adidas)
दीपिका के इस फिट और एथेलेटिक फिगर को देखकर स्पोर्टस जगत की नामी गिरामी कम्पनी एडीडास (adidas) ने दीपिका पादुकोण को अपने फिमेल कलेक्शन के लिये ब्राण्ड एम्बेसडर के रूप में चुना है।
आपको बता दे दीपिका पादुकोण वर्ष 2021 से एडीडास की ब्राण्ड एम्बेसडर से एडीडास की ब्राण्ड एम्बेसडर है। एडीडास स्पोर्टस के क्षेत्र में कई प्रकार के उच्च दर्जे के प्रोडक्ट बनाता है।
दीपिका पादुकोण के साथ इंडियन क्रिकेट टीम के कॅप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma)और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कॅप्तान साथ फिटनेस किंग और लाखों युवा दिलों के धड़कन विराट कोहाली (Virat Kohli) भी एडीडास के ब्राण्ड एम्बेसडर है।
Author - Sameer
Limelight24x7
Photos - Instagram(adidasindia)