उड जा काले कांवा Gadar 2 song Trending on Youtube


रिलीज होते ही मचाया YouTube पर बवाल

15 घंटे में 18 मिलियन विव

गदर-2 जल्द ही सिनेमा घरों मे रिलीज होने वाले है इस कडी में फिल्म के मेकरों ने कुछ ही समय पहले फिल्म का गाना उड़ जा काले कांवा यूट्ब पर रिलीज कर दिया है। ये गाना यूट्ब पर रिलीज होते ही यूट्ब पर ट्रेंड करने लगा है इस पोस्ट को लिखने तक इस गाने को लगभग 18 मिलियन से अधिक विव मिल चुके हैं। इस गाने को सन्नी देओल और अमिशा पटेल पर फिल्माया गया हैं। और इसे जी म्यूजिक (Zee Music) के ऑफिशल चैनल के द्वारा यूट्ब पर अपलोड किया है। इस गीत को सिंगर उदित नारायण और अल्का याग्निक ने अपनी मधुर आवाज से संजोया है।


आपको बता दे गदर- एक प्रेम कथा फिल्म 2001 में रिलीज की गई थी जिसमें भारत और पाकिस्तान के विभाजन और उस समय के तत्कालिक परिस्थतियों जैसे दंगें फसाद और अपने देश और घर को छोडकर दूसरे देश जाने के बीच तारा सिंह और सकिना के प्यार की कहानी को दिखाया गया था जिसमें तारा सिंह का किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सन्नी देओल और सकिना का किरदार अभिनेत्री अमिशा पटेल ने निभाया था। साथ इस फिल्म में अमरीश पुरी ने सकिना के पिता का किरदार निभाया। गदर सिनेमा घरो में सुपरह हिट फिल्म साबित हुई थी। साथ फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने बहुत सरहाया था। गदर एक प्रेम कथा 2001 में लगभग 19 से 20 करोड़ में बनी थी और यह फिल्म ने उस वक्त के सारे अर्वाड भी जीते थे।

फिल्म के मेकारों द्वारा 09 जून 2023 को गदर 2 फिल्म के लिये दर्शकों के बीच प्लेटफार्म तैयार करने के लिये गदर एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज की किया था। दर्शकों केे बीच भी इस फिल्म को लेकर खासा रूझान देखने को मिला।

सन्नी देओल के फेन्स एक बार फिर तारा सिंह और सकिना को बड़े परदे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गदर 02 इस साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार है।

Author -Sameer
limelight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post