बारिश का मजा लेते नजर आई : Rubina Dilaik


शिमला : छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) अभी अपने होम टाऊन शिमला, हिमाचल प्रदेश में है, जहां से उन्होने शिमला के सड़को पर बारिश को इंजॉय करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम  अकाउंट से फोटोज शेयर किये है। जिसमे वे ब्लैक योगा पेंटस ,ब्लैक लोन्ग स्वेटर, ब्लैक चश्मोें के साथ ब्लैक और गोल्डन चैन बैग के साथ नजर आ रही है। रूबीना दिलैक सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। और अक्सर अपने फैंस के लिये अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। 

आपको बता दे रूबीना दिलैक(Rubina Dilaik ) वर्ष 2006 का मिस इंडिया (Miss India) का खिताब भी जीत चुकी हैं, उन्होेने वर्ष 2008 में  जी टी.वी( Zee Tv) के सुपर हिट धारावाहिक छोटी बहु ( Chhoti bahu)से टी.वी जगत में कदम रखें । यह धारावाहिक काफी सफल रहा और इस धारावाहिक दर्शकों का प्यार भी मिला। इस धारावाहिक में रूबीना दिलैक के किरदार को लोगो ने काफी पंसद भी किया। और रूबीना दिलैक को एक नई पहचान  मिली। रूबीना दिलैक ने छोटी बहु के साथ और भी कई हिट टी.वी धारावाहिकों जैसे शक्ति- अस्तित्व की पहचान, देवो के देव महादेव, पुनर्विवाह, ससुराल सिमर में मुख्य अभिनेत्री के रूप काम किया है। वर्ष 2018 मेें रूबिना ने अभिनेता अभिनव शुक्ला से शादी कर ली।

रूबीना के जीवन एक मोड तब आया जब उन्हे कॉलर्स चैनल के रियलिटी टीवी शॉ बिग बोस ऑफर किया गया । इस शो को होस्ट बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान करते है। रूबीना ने बिग बोस के इस ऑॅफर को स्वीकार किया और वो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss Season -14) मे अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आई। बिग बॉस के सीजन 14 में रूबीना को दर्शकों का बहुत प्यार मिला जिस कारण रूबीना बॉस के सीजन 14 की विजेता  बनी। साथ  ही रूबीना  कलर चैनेल के एक और रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाडी में भी देखा गया ।


आज रूबीना के फैंस की सख्या लाखों में है उन्हे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में लगभग 9 मिलियन (90 लाख) लोग फॅलो करते है। और उनके हर पोस्ट पर लाखों की सख्या में लाईक और कमेंटस आते है।


Author- Sameer

Limelight24x7

Photos _ Instagram(rubinadilaik)

Post a Comment

Previous Post Next Post