सुशांत के मौत के बाद मुझे कई नामों से बुलाया गया- रिया चक्रवर्ती( Rhea Chakraborty)



            मुम्बईः  एम टीवी के मशहूर शो एम टीवी रोडीज (MTV Roadies) का 19वा सीजन आ गया है जिसके प्रतिभागियों के लिये ऑडिसन चल रहा है रोडीज में भाग लेने के लिये युवाओं में बहुत उत्साह भी नजर आ रहा है रोडीस के इस सीजन में गैंग लीडरर्स के तौर पर सानू सूद ,प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी के साथ बॉलीवुड अभिने़त्री रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही है।


रिया चक्रवर्ती उस समय चर्चा में आई जब उनके बॉयफ्रेंड और फेमस बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 के दोपहर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर फंसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। सुशांत सिंह राजपूत ने छिछोरे, काय पो छे और धोनी जैसे कई हिट फिल्मों में बतौर मुख्य कलाकर काम किया था जिससे उनके चाहने वालों की सख्या भी बढ़ गई थी। पर उनके अचानक आत्म हत्या कर लेने से पूरे देश में अचानक एक निराशा का माहौल बन गया था।

ठीक उसी वक्त देश के कई बड़े मीडिया चैनलों और यूट्बरो ने बिना किसी सबूत और गवाह के रिया को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया था। जिसे कारण पूरे देश में रिया के खिलाफ एक नेगेटिव मौहोल तैयार हो गया और सोशल मीडिया में उनको लोग गलियां भी देने लगे।


आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत के आत्म हत्या की जांच देश के सबसे बड़ी जांच ऐजेंसीयां जैसे सी.बी.आई.,ई.डी., और एन.सी.बी. ने की थी। इस मामले में एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी किया था परन्तु सूबतों की कमी के कारण उनको छोड़ दिया गया था। इन ऐजेंसीयाें को सुशांत सिंह राजपूत के आत्म हत्या में रिया के खिलाफ किसी भी प्रकार के कोई भी सबूत नही मिले है। परन्तु देश के कुछ बड़े मीडिया चैनलों और यूट्बरो ने रिया के खिलाफ जो माहौल तैयार किया था, उसका रिया के निजी जीवन पर बहुत असर हुआ भी।

मुझ पर कई नामों का लेबल लगाया गया 

पर अब रिया इन सब से आगे निकल कर अपनी जिंदगी की दूसरी पारी खेलने को तैयार हैं। इसी कडी में रिया एम.टी.वी रोडीज के ऑडिसन में आये एक महिला प्रतिभागी को समझतें और अपने जिदंगी के कठिन अनुभवों को साझा करते हुए कहती है कि -

वह दूसरों को अपने जीवन को निर्देशित नहीं करने देंगी और आगे कहा बहुत से लोग बहुत सी बातें कहेंगे। मुझ पर कई नामों का लेबल लगाया गया है और मेरे बारे में कई बातें कही गई हैं। लेकिन क्या मैं उन लेबलों को स्वीकार करूंगी क्या मैं उनके कारण से अपनी जिंदगी में रुकूंगी बिलकुल भी नहीं उन्हें जाने दो। कौन है वो ;मैं दूसरों की वजह से अपनी जिंदगी जीना क्यों बंद कर दूं बिल्कुल नहीं। वे कौन हैं

रिया का गिरकर फिर उठने  का यह जस्बा कई लोगों के लिये  प्रेरणा है।

 

Author -Sameer

Limelight24x7


Photos- Instagram


Post a Comment

Previous Post Next Post