History Of Friendship Day
( मित्रता दिवस का इतिहास)
आज पूरी दुनिया फ्रेंडशिप-डे सेलिब्रेट कर रही है, पर क्या आप जानते है? कि आखिर क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप-डे यानी दोस्ती का दिन, अगर नहीं तो आइये जानते है. ---
तो यह बात है, 20 जुलाई 1958 की, जब एक बार डॉ रामन आर्टिमियो ब्रैको ने अपने दोस्तों को रात्रि भोजन में आमंत्रित किया, और बातों - बातों में एक प्रस्ताव अपने दोस्तों के सामने वह प्रस्ताव यह था, कि किसी जाति, रंग, लिंग, भेदभाव के मनुष्यो के बीच दोस्ती को बढ़ावा देना। उनके दोस्तों के यह प्रस्ताव बहुत ही पसंद आया और " द वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड" नाम एक संगठन का जन्म हुआ. द वर्ल्ड मैत्री क्रूसेड आगे चल कर फ्रेंडशिप- डे की नीव बनी ,
एक घटना यह कि ग्रीटिंग कार्ड के जनक " हॉलमार्क कार्ड" एक बार अपने दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड दिए , और फ्रेंडशिप- डे सेलिब्रेट किया। हर साल अगस्त के पहले रविवार को वर्ड दुनिया फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. सर्वप्रथम फ्रेंडशिप-डे का आयोजन 1958 को किया गया था।