मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla ) ने मांगी माफी


मुंबई। आदिपुरूष फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भारतीय जनता से माफी मांगी हैं और उन्होनें ये माफी आदिपुरूष में लिखे उनके स्टोरी और संवादों के लिये मांगे है इस फिल्म के डायलॉग की भारी आलोचना की जा रही थी पर इस फिल्म के मेकर अपने इस गलती को मानने को तैयार नही थे और उनका अपना एक मत था मेकर्स का कहना था कि यह फिल्म आज की जनरेशन को देखकर बनाई गयी है परन्तु फिल्म के मेकर्स शायद रामायण और रामायण के पात्रों पर रिसर्च करना ही भूल गये थे। फिल्म के कई दृश्य ऐसे थे जिनका रामायण से कुछ लेना देना ही नही था जैसे सीता का अपरण का दृश्य, रावण की सोने की लंका का काला रंग का दिखाया गया है जो हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित लगती है और संजीवीनी बुटी का रहस्य विभीषण की पत्नी के द्वारा बताया जाना आदि। साथ ही फिल्म के पात्रों और और उनके नामों में भी बदलाव कर दिया गया है जैसे राम की वानर सेना में गोरिल्ला का होना जब की सब जानतें  राम की वानर सेना में केवल वानर ही थे और जटायु एक गिद्ध था जिसको फिल्म चील दिखाया गया है। नामों में बदलाव जैसे राम के स्थान पर राघव और सीता को जनकी कह जाना हालाकि से सारे  नाम उनके राम और सीमा के नामों पर्यावची शब्द ही है।

बहुत बढ़ाचढ़ा कर किया गया फिल्म का प्रचार

फिल्म के रिलीज पहले से मकर्स द्वारा यह कहा गया था कि ये फिल्म रामायण पर पूूरी तरह आधारित है साथ ही फिल्म थेयटरों में एक सीट हनुमान जी के लिये रखी जायेगीं । इस प्रकार के कई दावें किये गये थें ।

 डायलॉग जिनकी जमकर हुई आलोचना

फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जिनकी जमकर आलोचना की गई है जिसमें रावण की अशोक वाटिका में हनुमान और रावण के सेनापति का एक संवाद जिसमें रावण के सेनापति हनुमान का कहते है क्या तेरी बुआ का बगीचा है। और दूसरा संवाद तब का जब हनुमान जी के पुछ पर आग लगाई जाती है तब हुनमान इंद्रजीत से कहते है कि तेल तेरे बाप का कपड़ा तेरे बाप का और जलेंगी भी तेेरे बाप की।

ये कुछ ऐसे  डायलॉग थे जिनके कारण फिल्म को भारतीय दर्शकों  के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा। जिसका परिणाम यह हुआ कि ये फिल्म वीकएंड पर तो अ़च्छी चली पर उसके बाद औंधेमुह गिर गई । फिल्म 700 करोड़ के बजट में बनाई गई थी जिससे कारण ये फिल्म भारत की सबसे मंहगी फिल्म भी बन गई हैं। साथ ही फिल्म में बडे़-बडे़ स्टार्स की कॉस्टींग की गई थी। फिल्म में रावण के रोेल में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और राम (राघव) के किरदार में मशहूर साउथ सुपर स्टार प्रभास को और सीता(जनकी) के किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को कास्ट किया गया था। इन सब के बावजूद फिल्म लगभग 400 कारोड़ का ही बिजनेस कर पाई। 

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भारतीय दर्शकों से मांगी माफी 

अब जा कर फिल्म के मेकर्स को उनकी गलती का एहसास हुआ है आज फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला का ट्विट सामने आया हैं उन्होनें अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउट से ट्विट कर दर्शकों से माफी मांगते हुए कहां की-

मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. 

अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ. 

भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें


भले ही मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भारतीय दर्शकों से मांग ली हो परन्तु उनके ट्विट में लोगों कमेंट को देखकर  फिल्म को लेकर दर्शकों की नाराजगी साफ झलकती है।

समीर 

Limelight 24x7 


LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post