Kareena Saif holiday pics: बेटे तूमैर और जेह के साथ छुट्टीयां का ले रहें मजा

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके नवाब पति सैफ अली खान इन दिनों अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ यूरोप में छुट्टीयां मना रहे है। इस चरण में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे फ्रांस के मशहूर आल्पस पर्वत के सामने नजर आ रहे है।
 
इस फोटो में ये कपल बहुत स्टाईलिश नजर आ रहा है शेयर किये गये फोटो में करीना सफेद टॉप, पेंट के साथ ब्लैक साइड बैग और ब्लैक गोग्लस में  तो वही सैफ रेड हॉफ शर्ट के साथ खाकी शार्ट में दिख रहे है तेज हवाओं के कारण करीना के बाल उड़ते नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों बच्चे तैमूर और जेह अपने बचपन और आल्पस पर्वत के प्राकृतिक सौन्दर्य का भरपूर मजा लेते तस्वीर में खेलते नजर आ रहें हैं।

इस फोटो शेयर करते हुए करीना केप्शन में लिखती है कि-

शॉट के लिए तैयार ग्रीष्म 2023

बाल उड़ना,मेरे बगल में हीरो

बेकग्राउण्ड में आल्प्स...


करीना और सैफ की शादी 

आपको बता दे करीना और सैफ की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। परन्तु करीना कपूर सैफ की पहली नही दूसरी पत्नी हैं ,सैफ अली खान की पहली शादी बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह से अक्टूबर 1991 को हुई थी।  जहां अमृता सिंह सैफ अली खान से उम्र में 12 साल बड़ी थी तो वही करीना कपूर सैफ अली खान से उम्र में 13 साल छोटी है।

जाने सैफ और करीना के बच्चों के बारे में -

सैफ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चें है जिनमें एक बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और दूसरा इब्राहीम खान है जो जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले है।
वही करीना कपूर और सैफ अली खान के भी दो बच्चें है जिनमें से पहला तैमूर अली खान जो अभी 06 साल के है और दूसरा जेह अली खान जो अभी सिर्फ 02 साल के है पर सैफ और करीना के दोनों बच्चें सोशल मीड़िया में बहुत फेमस हैं।
वही करीना कपूर और उनके दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ सारा और इब्राहीम की बॉंडिंग भी बहुत अच्छी है।

समीर 
लाइमलाइट 24 x 7 



Post a Comment

Previous Post Next Post