Gadar-2 Poster Release: अमीषा पटेल ने शेयर किया गदर 2 का पोस्टर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से गदर 2 फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है पोस्टर सन्नी देओल एक बैल गाड़ी के चक्के उठा कर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।


आपको बता दे गदर. एक प्रेम कथा फिल्म 2001 में रिलीज की गई थी जिसमें भारत और पाकिस्तान के विभाजन और उस समय के तत्कालिक परिस्थतियों जैसे दंगें फसाद और अपने देश और घर को छोडकर दूसरे देश जाने के बीच तारा सिंह और सकिना के प्यार की कहानी को दिखाया गया था जिसमें तारा सिंह का किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सन्नी देओल और सकिना का किरदार अभिनेत्री अमिशा पटेल ने निभाया था। साथ इस फिल्म में अमरीश पुरी ने सकिना के पिता का किरदार निभाया। गदर सिनेमा घरो में सुपरह हिट फिल्म साबित हुई थी। साथ फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने बहुत सरहाया था। गदर एक प्रेम कथा 2001 में लगभग 19 से 20 करोड़ में बनी थी और यह फिल्म ने उस वक्त के सारे अर्वाड भी जीते थे।

फिल्म के मेकारों द्वारा 09 जून 2023 को गदर 2 फिल्म के लिये दर्शकों के बीच प्लेटफार्म तैयार करने के लिये गदर एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज की किया था। दर्शकों केे बीच भी इस फिल्म को काफी उत्साह देखने को मिला रहा हैं  पर अभी इस फिल्म को भी टीज़र  रिलीज़ नहीं किया गया हैं 

11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में होगी रिलीज 

सन्नी देओल के फेन्स एक बार फिर तारा सिंह और सकिना को बड़े परदे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गदर 2 इस साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार है।

समीर 

LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post