मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट Alia Bhatt एक बार फिर देश के लिये जासूसी करने वाली है जी हां आपने बिल्कुल सही आलिया भट्ट एक बार फिर एक जासूस का किरदार निभाने वाली है सूत्रों के मुताबिक इस बार आलिया यश राज फिल्म के बैनर तले बनाने वाली बनाने वाली जासूसी फिल्मों का हिस्सा बनाने वाली हैं जिसमें आलिया लीड रोल करती नजर आयेगाीं।
राजी में निभा चुकी जासूस का किरदार
आपको बता दे आलिया ने इससे पहले भी जासूस का किरदार निभा चुकीं है साल 2018 में आई फिल्म राजी Raazi में ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था यह फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध की परिस्थितियों पर बनी थी फिल्म में दिखाया गया है किस प्रकार एक आम कश्मीर देशभक्त परिवार अपनी बेटी को एक पाकिस्तानी सेनाधिकारी के घर उनकी बहू बनाकर जासूसी करने भेज देते है और वह किन मुश्किलों का सामना कर अपने देश के लिये सूचना इकट्ठा करती है इस फिल्म में लीड रोल आलिया भट्ट ने निभाया था इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल,जयदीप अहलावत, राजित कपूर, शिशिर शर्मा और निखिल बक्शी ने दमदार अभिनय कौशल दिखया था। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर थे और ये फिल्म हरिंदर सिक्का के अंग्रेजी उपन्यास "सहमत कालिंग" पर आधारित थी ।
100 करोड़ से अधिक का बिजनेस
बरहाल जो भी हो दर्शक अलिया भट्ट को एक बार फिर देश के लिये जासूसी करते देखना जरूर पंसद करेंगें।
समीर
Photos -Instagram