मुंबई। जहां बालीवुड के कई सितारे पैपराजी और अपने फैंस के साथ बतमीजी करते नजर आते है और लोगों से दूरी बनाये रखते हैं वही इसी बीच आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है दरअलस बात ये है कि बॉलीवुड सितारें जहां भी जाते है उनके पीछे पैपराजी लग जाते है और उनकी फोटोज क्लिक करने लगते है इस कड़ी में जब मुम्बई में 13 जुलाई की रात आलिया भट्ट आपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ नजर आईं तो तभी पैपराजी भी आलिया की तस्वीरें लेने के लिए भागदौड़ करने लगे उसी बीच किसी एक पैपराजी की चप्पलें उनके पैर से अलग हो गई थी।
सोशल मीडिया में उनकी जमकर हो रही तारीफ
तभी आलिया ने ऐसा कुछ कर दिया जिसके कारण पूरे सोशल मीडिया में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। आलिया ने पहले तो लोगोें से पुछा की ये चप्पल किस की और फिर खुद अपने हाथों से उस चप्पल को उठा कर पैपराजी को पहना दी। वायरलबायनी ने अपने आधिकारीक इंस्टाग्राम एकाउंट से इस वीड़ियों को शेयर किया है।
अब ये वीड़ियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और साथ ही लोग भी आलिया के इस नम्र स्वभाव को बहुत पसंद कर रहे है
यह भी पढेंः-आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक बार फिर बनेंगी जासूस
आपको बात दे कि प्रेगन्सी के बाद ऑलिया भट्ट जल्द ही आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की लव स्टोरी से बड़े परदे पर वापसी करने वाली है। इस फिल्म मेें आलिया के साथ रनबीर सिंह नजर आयेगें और इस फिल्म के निर्माता करण जौहर है। अलिया भट्ट ने गंगू बाई, राजी और गल्ली बॉय जैसे फिल्मों में पहले ही अपने अभिनय का लोहा मनवां चुकी है और अब वे जल्द ही रॉकी और रानी के प्रामोशन मे बिजी होने वाली है। आलिया भट्ट के फैंस भी आलिया को बड़़े परदे में देखने को बेताब है।
समीर
Photos -instantbollywood