करीना कपूर ने पूनम दमानिया को दी जन्मदिन की बधाई

  


बॉलीवुड।  करीना कपूर खान ने अपने पूर्व मैनेजर पूनम दमानिया को  अपने इंस्टाग्रम पोस्ट के माधयम से पूनम के साथ अपनी फोटो साझा कर जन्मदिन की बधाई देते हुए  लिखा- 

हैप्पी बर्थडे हमारे प्यारे मैनेजर, आप ऐसे विनम्र, दयालु और सच्चे इंसान हैं! मैं आपकी बहुत सराहना करता हूं! आज आपका दिन है मैं चाहता हूं कि आपकी हर इच्छा, आपके लिए आज पूरी हो, जन्मदिन मुबारक हो हम आपको प्यार करते हैं!


आपको बता पूनम ने करीना कपूर के लिए 10 सालों तक बतौर मैनेजर काम किया है पूनम करीना के लिए एंडोरस्मेंट डील , फोटोशूट , फिल्मो को  मैनेज करना और करीना के सोशल साइट को हैंडल करने जैसे महत्वपूर्ण काम करती थी. आज भले ही करीना  और पूनम साथ काम नहीं करते हो  पर इससे उनके रिश्तों में कोई आंच नहीं आई है। 

Photo- .instagram.com/therealkareenakapoor

LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post