पुनित सुपर स्टार ने की बिग बोस से बदतमीजी जैसे कि पहले सीजनों में होता आया है कि बिग बोस सभी प्रतियोंगियों का सबसे पहले अपने घर में स्वागत करते है पर इस बार बिग बोस ने पहली बार प्रतियोंगियों का स्वागत करने के जगह सभी को जम कर डांट लगा दी कारण थे पुनित सुपर स्टार, जैसा की आप जानते है कि बिग बोस का घर के कुछ नियम होते है परन्तु पुनित सुुपर स्टार आते ही बिग बोस के घर के नियमों को तोड़ने लगे उन्होने टूथ पेेस्ट को अपने चहरे पर लगाया और पूरी हेड वाशॅ के बोतल को अपने सिंर पर डाल लिया साथ वो लगातार बिग बोस को धमकी भी दे रहे थे। बिग बोस ने उनके इस हरकत की निंदा की और उन्हे समाइश भी पर इसके वितरीत लगातार पुनित द्वारा बिग बोस को धमकी देते चिल्लाते रहे। जिससे अन्य सभी प्रतियोंगी भी असहज होने लगे। अततः बिग बोस ने कडे फैसले लेते हुए अचानक वोटिंग का फैसला लिया जिसमें सदस्यों ने ज्यादातर वोट अनके खिलाफ वोट किया और पुनित बिग बोस हाउस से बाहर कर दिये गये, इस प्रकार वो बिग बोस ओटीटी-2 से बाहर निकालने वाले पहले प्रतियोंगी बन गये हैं।
#superstar for a reason 😂😂#PuneetSuperstar #BBOTT2 #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/YhmmROorEc
— Bigg Boss OTT 2 (@realityshow___) June 18, 2023