तमन्ना का आईने के सामने पोज़


   
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने ऑफिशियल इंटाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्तवीरें साझा की है, जिसमें वे नीले रंग की डेनिम जैकट, हार्ट प्रिन्टेंट ब्लैक पेंट साथ गोल्डन ईयर रिंग,नैकलस में  आईने के सामने  पोज़ देती नजर आ रही है।इस पोस्ट में  बेहद खूबरसूरत नजर आ रही है। वही फैंस भी उनके इस लुक को बहुत पसंद कर रहे है।


आपको बता दे अभिनय करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा 2005 से की थी। तमन्ना ने हिन्दी सिनेमा के साथ साउथ सिनेमा में भी अभिनय किया है ।  तमन्ना  जल्द  उनकी आने वाली फिल्म  "लास्ट स्टोरी 2" और बाले "चूड़ियाँ  मूवी "में नज़र आएगी 


Photo - Instagram

Post a Comment

Previous Post Next Post