
यदि आप विमान यात्रा करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत आवश्यक है तो आइए जानते कौन हैं भारत के 5 भारत की पांच बड़ी विमानन सेवा कंपनियां-
![]() |
(graph data - statista.com) |
वर्ष 2022 में यात्रियों द्वारा भारत में उपयोग किए गए प्रथम 05 (Top 05) एयरलाइन कंपनियों की हिस्सेदारी
1. इंडिगो( Indigo) हमारी सूची में सबसे पहला नाम इंडिगो एयरलाइन का आता है। इस कम्पनी की शुरूआत वर्ष 2006 में हुई थी। इस कम्पनी का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को कम किराये पर उच्च स्तरीय यात्री सेवा प्रदान करना हैं भारत में ज्यादातर लोग मध्यम वर्ग से आते है और इनके कम किराये वाली नीति भारत में बहुत सफल साबित भी हुई, अब मध्यम वर्ग के लोगों के लिये भी विमान में सफर करना आसान हो गया है। जिसके परिणामस्वरूप आज इंडिगो भारत की सबसे बड़ी घेरलू विमान सेवा देनी वाली एयरलाईन कम्पनी बन चुकी है।
आज इंडिगो एयरलाइन रोजाना 1800 से ज्यादा हवाई यात्रा करती है जिसमें 75 घरेलू और 26 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शामिल है जिनकी कुल संख्या 101 है।
वर्ष 2014 से पीटर एल्बर्स, इंडिगो के सी.ई.ओ. है जिनके नेतृत्व में इंडिगो सफलता के नये आयाम तय कर रही है।
![]() |
Air india |
2.एयरइंडिया(Air India )- इस एयरलाईनस को किसी भी पहचान की आवश्यकता नही। भारत का प्रत्येक व्यक्ति इस विमानन कम्पनी से अच्छी तरह वाकिफ है। इस कम्पनी की शुरूआत 1932 में जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने टाटा एयरलाईन के रूप की थी, परन्तु द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात् इस एयरलाईन कम्पनी को भारत सरकार ने अधिग्रहण कर सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी में परिवर्तित कर दिया साथ ही इसका नाम टाटा एयरलाईन से बदलकर एयरइंडिया कर दिया।
परन्तु वर्ष 2017 में भारत सरकार ने एयरइंडिया का निजीकरण करने का फैसला किया । और अंततः वर्ष 2021 में भारत के सबसे सम्मानित व्यापार सूमह टाटा समूह की एक कम्पनी टाटा एंण्ड सन ने 1800 करोड़ में एयरइंडिया को पुनः प्राप्त कर लिया। एयरइंडिया के वर्तमान चेयरमेन एन. चंद्रशेखरन है।
एयरइंडिया प्रतिदिन 79 भारतीय और 59 अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के उड़ान भरता है।
3.स्पाइसजेट(spicejet) इस विमानन कंपनी की शुरुआत बस 2004 में हुई थी इस कंपनी के मालिक सन ग्रुप है यह विमानन कंपनी भी यात्रियों को कम खर्च पर उच्च विमानन सुविधा प्रदान करता है यह भारत की तीसरे बड़ी विमानन कंपनी है इनके कार्यालय चेन्नई एवं गुड़गांव में है।
स्पाइसजेट के विमान रोजाना 330 हवाई यात्रा करते हैं जिसमें 46 अंतर राज्य हवाई अड्डे एवं 10 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल है इनके अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा में काठमांडू, नेपाल एवं कोलंबो, श्रीलंका शामिल है
स्पाइसजेट के वर्तमान सीईओ अजय सिंह है।
![]() |
Go air |
4.गो फर्स्ट (Go First) विमानन कंपनी की शुरुआत वर्ष 2004 को वाडिया समूह द्वारा किया गया था विमानन कंपनी की प्रथम उड़ान वर्ष 2005 को मुंबई से अहमदाबाद के लिए भरी थी, इंडिगो और स्पाइसजेट की तरह ही यह विमानन कंपनी भी कम दरों पर हवाई यात्रा मुहैया कराती है
गो फर्स्ट एयरलाइन सितंबर 2018 और नवंबर 2019 के बीच लगातार 15 महीनों तक समय पर यात्रियों को पहुंचाने के में अव्वल रही थी, एवं वित्तीय वर्ष 2021 और 31 जनवरी, 2021 तक गो फर्स्ट एयरलाइन की सबसे कम उड़ान रद्द हुई थी।
नुस्ली वाडिया, गो फर्स्ट विमानन कंपनी के वर्तमान चेयरमैन है
गो फर्स्ट 34 स्थानों के लिए उड़ान भरता है जिसमें - 27 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शामिल है
![]() |
Vistara |
5. विस्तारा(Vistara) एयरलाइंस भारत के टाटा समूह की कंपनी टाटा एंड सन और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड के संयुक्त उद्यमी कंपनी है इसकी शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी इसमें टाटा सन की हिस्सेदारी 51% और सिंगापुर एयरलाइंस हिस्सेदारी 49% है।
9 जनवरी 2015 को, विस्तारा ने दिल्ली से मुंबई के लिए अपनी पहली उड़ान भरी थी विनोद कन्नन विस्तारा के वर्तमान सीईओ हैं
Tags:
Business