Bigg Boss17 Karwa Chauth celebration

भारतीय परम्परा में करवाचौथ एक पवन पर्व के तरह मानाया जाता है यह पर्व विवाहित माहिलाओं के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए करवाचौथ का कठोर निर्जला व्रत रखती हैं भारतीय इतिहास ऐसी महिलाओं की कथाओं से भरा हुआ जिन्होने अपने पति के लिये जीवन की रक्षा के लिये न जाने कितने बलिदान दिये है।

आपको बता दे की बिग बोस के इस सीजन में टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande)  अपने पति  विक्की जैन(Vicky Jain) के साथ कंटेस्टेंट के रूप में बिगबोस में आई हुई है अंकिता लोखंड (Ankita Lokhande)बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत( Sushant Singh Rajput) से अपने रिश्तों के लेकर काफी चर्चा में रही थी वही अंकिता लोखंडे को कई बार दूसरे कंटेस्टेंट के साथ भी  अपने और सुशांत के रिश्तों को लेकर बात करते देखा भी गया है अंकिता और  विक्की  के साथ ही टीवी जगत की एक और जोडी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)और नील ने भी साथ में ही बिग बोस हाउस में एंट्री ली है।  ऐश्वर्या को अभी हाल ही में कलर के शो खतरों के खिलाडी में स्टंट करते देखा गया था। वही नील भी कई टीवी सीरियल में बतौर मुख्य कलाकार काम कर चुकें है।

Vicky Jain-Ankita Lokhande Neil Bhatt-Aishwarya Sharma Karwa Chauth celebration

वही बिग बोस ने भी इन जोडियों को ध्यान में रखते हुए बिगबोस हाउस में करवा चौथ का सिलेब्रिशेन मनाया जिसमें  अंकिता और ऐश्वर्या ने अपने पतियों के लंबे उम्र के कामना करते हुए निर्जल उपवास रखा और रात का चंद को देखकर करवा चौथ की रस्म को पूरा करते हुए उपवास को खत्म किया। इस अवसर पर अंकिता और ऐश्वर्या दुल्हान की तरह सजी थी और बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।


Photo - jio cinema










Post a Comment

Previous Post Next Post