डिलीवरी बॉय Delivery boy से सामग्री लूटने वाले चार आरोपियों गिरफ्तार :भानुप्रतापपुर पुलिस


ई-कार्ट डिलीवरी बॉय से 38,896 रुपए की सामग्री लूटने वाले चार आरोपियों को भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


कांकेर 20.05.2025 | मनोहर मातरम पिता सुंदर मातरम, उम्र 20 वर्ष, निवासी सुखई (थाना दुर्गूकोंदल, जिला कांकेर) द्वारा थाना में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह इंस्टा कार्ड प्रा. लि. के ई-कार्ट पार्सल डिलीवरी का कार्य करता है। दिनांक 20.05.2025 को वह मोटरसाइकिल (CG 19 BM 7787) से पार्सल डिलीवरी हेतु भानबेड़ा, भोड़िया क्षेत्र की ओर गया था।


ग्राम मर्देल निवासी आरोपी हरेश उयके ने डिलीवरी के नाम पर प्रार्थी को फोन कर मिलने बुलाया। जब प्रार्थी भानबेड़ा-बोदेली के बीच खड़ा था, तब चारों आरोपी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की और उसके पास से ई-कार्ट पार्सल बैग जिसमें ₹38,896 की सामग्री थी, लूट कर फरार हो गए।


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर श्री संदीप पटेल (IPS) एवं एसडीओपी भानुप्रतापपुर श्री शेर बहादुर सिंह ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस को देखकर आरोपी छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके आधार पर उन्हें दिनांक 21.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


आरोपीगण:


1. हरेश कुमार उयके पिता मेघनाथ उयके, उम्र 28 वर्ष, निवासी बिचपारा मर्देल


2. अजय कुमार उयके पिता मेघनाथ उयके, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिचपारा मर्देल


3. लिलेश कुमार उयके पिता स्व. हलालराम उयके, निवासी बिचपारा मर्देल


4. महेंद्र कुमार कावड़े पिता लक्ष्मण सिंह कावड़े, उम्र 23 वर्ष, निवासी आवासपर, मर्देल थाना भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर

Post a Comment

Previous Post Next Post