म्यूल अकाउंट Mule Account का आरोपी पुलिस गिरफ्त मे : Chhattisgarh Police



अकाउंट के जिरये ठगी के पैसो को होता था लेन-देन ।
01 आरोपी गिरफ्तार।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही।


आवेदक शिव कुमार साव जिसका अकाउंट उत्कर्ष समॉल फायनेंस बैंक में है। जिसने थाना आकर बताया कि वह अपने अकाउंट को इस्तेमाल करने हेतु अपने जीजा सुधीर साव को दिया है, बाद में आवेदक को पता चला कि उसका जीजा सुधीर साव उस अकाउंट को धोखाधडी से प्राप्त पैसो के उपयोग के लिये कर रहा है। उक्त म्यूल अकाउंट में 30000 रूपये ठगी का पैसा जमा हुआ है जो मेरी जानकारी में है। जिस पर आरोपी सुधीर साव को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है। 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू से आरक्षक चित्रसेन साहू, राजकुमार चंद्रा, जावेद, संजय थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार आरक्षक संतोष राय की सराहनीय भूमिका रही है।


आरोपी:-

01- सुधीर साव पिता बैजनाथ साव, 38 वर्ष।

LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post