मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Vishnu Deo Sai ने लहंगू के परिजनों संग आत्मीय संवाद

 


CG SushasanTihar

मया, दुलार और अतिथि सत्कार हमारे छत्तीसगढ़ की पहचान है। 

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को अचानक अपने घर में पाकर पीएम जनमन आवास योजना के लाभार्थी लहंगू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लहंगू एवं उनके परिवार ने मुख्यमंत्री जी को रागी, कुटकी, कटहल का फल एवं तेंदू, चार, लीची फल की टोकरी भेंट की।

अतिथि सत्कार से अभिभूत मुख्यमंत्री श्री साय ने लहंगू के परिजनों संग आत्मीय संवाद किया एवं तस्वीर खिंचाई और भेंट में मिले छींद की चटाई पर रोजाना बैठकर भोजन करने की बात कही।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने पहाड़ी कोरवा भूखना के पीएम जनमन आवास योजनान्तर्गत बने आवास का भी अवलोकन किया।

LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post