शैलेन्द्र नाथ गुप्ता Shailendra Nath Gupta ने रक्षा सम्पदा महानिदेशक Director General Defence Estates का पद भार ग्रहण किया


दिल्ली 31.05.25|  श्री शैलेन्द्र नाथ गुप्ता ने 31 मई, 2025 को रक्षा सम्पदा महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। वे 1990 बैच के भारतीय रक्षा संपदा सेवा के अधिकारी हैं और उनके कार्यकाल के दौरान छावनी व रक्षा भूमि प्रबंधन में उनकी विशिष्टता रही है।


श्री शैलेन्द्र नाथ गुप्ता ने इस नियुक्ति से पहले ने विभिन्न कैंट बोर्डों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विभिन्न मंडलों के रक्षा संपदा अधिकारी, स्टाफ अधिकारी, मध्य कमान के रक्षा संपदा निदेशक और पूर्वी कमान के रक्षा संपदा के प्रधान निदेशक सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया है।

रक्षा संपदा महानिदेशालय देश भर में लगभग 18 लाख एकड़ रक्षा भूमि का प्रबंधन और रखरखाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाता है। यह छह कमानों, 38 रक्षा संपदा मंडलों और 61 छावनी बोर्डों के अधीन कार्य करता है।


LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post