कंगना ने बहाया पसीना



photo -twitter 
Reporter limelight24X7 

              हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी की शूटिंग लगभग ख़त्म कर ली है, आपको बता दे इस फिल्म में कंगना  दिवंगत राजनेता और फिल्म अभिनेत्री जयललिता का किरदार निभाती नज़र आने वाली हैं इस फिल्म के शूटिंग 23  नवम्बर 2019  को शुरू हुए थी, फिल्म थलाइवी में कंगना को जयललिता के किरदार को निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था. पर अब जबकि फिल्म को लगभग ख़त्म हो चुकी है, तो कंगना वापस अपने पुराने रूप में आने खूब पसीना बहा रही है जिसके कुछ तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी है 

क्लिक करे और यहाँ भी देखे -कंगना रनौत ने किया बच्चे के साथ ऐसा काम, फैंस ने किया ट्रोल

Post a Comment

Previous Post Next Post