आज भारत के साथ पूरी दुनिया ये जानना चाहती है, की आखिर क्यों की सुशांत ने आत्म्हत्या ? सुशांत बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक थे, जिनकी पहचान ही उनकी ज़िंदादिली और खुश मिजाज़ स्वभाव था। जंहा कई बड़े - बड़े बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री आम लोगों और अपने फैन्स से मिलने से परहेज करते नजर आते है, वहीं कई बार सुशांत को आम लोगों और अपने फैन्स से बहुत ही सहज होकर मिलते देखा गया हैं, सुशांत बहुत ही तेज़ी से बॉलीवुड में नाम कमा रहे थे, सुशांत ने काई पोछे, पीके , और छिछोरे जैसे फिल्मों से पूरे बॉलीवुड को अपने अभिनय का लोहा मनवाया , उनका करियर का ग्राफ भी दिनो दिन बढ़ता जा रहा था, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ , कि सुशांत ने अपने जीवन लीला की ही समाप्त कर ली , क्या सच में इसका कारण रिया है ?
आइए कुछ पहलुओं पर गौर करते हैै -
नेपोटिज्म
सुशांत सिंह 14 जुन को बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में फांसी लगा कर आत्म्हत्या कर ली थी, सुशांत के मौत के बाद बॉलीवुड में एक नई चीज उभर कर सामने आई जो थी नेपोटिज्म यानी बॉलीवुड में भाई भतीजावाद, इससे पहले ये बाते होती तो थी पर दबी जबान पर लेकिन सुशांत के मौत के अब ये खुल कर सामने आने लगी, जिसमे बहुत से बड़े डायरेक्टर और अभिनेता का नाम आने लगा, जिसमे एक नाम बहुत ही उछला गया जो था करन जौहर का, सूत्रों के मताबिक इन सब मामलो में करन जौहर का नाम आने का मुख्य कारण यह भी था कि वो अपने फिल्मों में ज्यादातर फिल्म जगत से जुड़े परिवारों के बच्चो को ही लेते थे, फिल्मी जगत से जुड़े होने के कारण इन परिवार के बच्चो को बिना संघर्ष के बहुत ही आसानी से काम मिल जाता है। और वही जो लोग बाहर से है जिन्हें बॉलीवुड की भाषा में आउटसाइडर्स भी कहा जाता है इन आउटसाइडर्स में चाहे जितना भी टेलेंट क्यों ना हो पर इन्हे बॉलीवुड में काम पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता , कई बार इनसे नाराजगी मोल लेने के करना इन्हे कई फ़िल्मों से हाथ भी धोना पड़ा जाता था, अब इससे बचने का एक रास्ता था या इनके साथ रहो या फिर बर्बाद हो जाओं। कुछ लोगो का यह भी कहना है कि सुशांत को भी कई फिल्में छोड़नी पड़ी थी, जिसका कारण शायद नेपोटिज्जम हो सकता है। क्योंकि करन जौहर के मशहूर टी.वी. शो "काफी विथ करन " के एक एपीसड में जब करीना कपूर से पूछा गया कि इन कलाकारो को अभिनय के आधार पर क्रम से रखे तो उन्हों ने अर्जुन कपूर को पहला वरुण धवन को दुसरा और अंतिम स्थान एम. एस धोनी जैसे फिल्म में शानदार अभिनय करने वाले सुशांत को रखा था। एक वाकया यह भी जब सिंबा मूवी के प्रमोशन के लिए जब रोहित शेट्टी, रणबीर सिंह और सारा अली खान दी कपिल शर्मा शो में आए थे तब रोहित शेट्टी ने बताया था कि सारा ने उन्हें फोन किया और रोहित ने उनको अपने ऑफिस बुलाया और सारा रोहित के ऑफिस आई और सारा ने रोहित सेअनुरोध किया की मुझे किसी भी फिल्म में ले ले , सिर्फ इस लिए कि सारा अली सैफ अली खान और अनीता सिंह की बेटी है रोहित शेट्टी ने उनको सिंबा मूवी के कास्ट कर लिया। जरा सोचिए कि स्टार किड्स के लिए कितना आसान है बॉलीवुड में एंट्री । सुशांत के मौत के बाद बॉलीवुड में नेपॉटिज्जम को लेकर बहुत ज्यादा बाते होने लगी और मीडिया ने भी इस बात को बहुत उछला । साथ ही लोगो ने भी अब अपना गुस्सा निपोटिज्जम के खिलाफ दिखना शुरू कर दिया,और अब इसका परिणाम यह हुआ की आलिया भट्ट की फिल्म सड़क के ट्रेलर को यूट्यूब पर बहुत ज्यादा नापसंद किया गया और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई,
रिया चक्रवती
सुशांत की मौत के लगभग एक महीने बाद 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने श्री के.के सिंह ने एक रिपोर्ट पटना में दर्ज कराई , जिसमे पहली बार सुशांत की गर्लफ्रेड रिया का नाम आया , उन्होंने कहा कि सुशांत के एकाउंट से लगभग 15 करोड़ रूपए रिया और उसके परिवार ने निकले , और सुशांत की मौत की जिम्मेदार रिया है, उसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच बहुत उठा पटक के बाद अब मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं , रिया पर सुशांत के कार्ड और पैसे यूज करने और उनके पैसों पर विदेश यात्रा करने का यानी सुशांत के पैसों का मिस यूज करने का आरोप लगा रहा है, सोचने की बात यह की रिया और सुशांत लिविंग रिलेशनशिप में थे जिसका मतलब बिना शादी के साथ रहना तो यह बात आम होगी की दोनों घूमने जाए या रिया द्वारा सुशांत का कार्ड यूज करना, रही बात सुशांत के एकाउंट से 15 करोड़ निकले जाने की तो ये बात जल्द ही सामने आ जाएगी क्योंकि इस मामले पैसों के की हेराफेरी की जांच ई डी कर रही है। अब चाहे वो सीबीआई हो या ईडी ये सारी देश की सबसे बेहतरीन जांच एजेंसियां है, पर कुछ मीडिया चैनल और कुछ YouTube के चेनेलो की माने तो रिया ही दोषी है, रिया के पुराने विडियोज को वायरल कर दिया गया, इन विडियोज का इस्तेमाल कर लोगों में रिया के खिलाफ एक नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है, अब इन यूट्यूब चेंनलो ने पूरी ताकत लगा दी रिया को जेल पहुंचने के लिए , शायद ये मीडिया चेनल और यू ट्यूबर्स खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी और कोर्ट से भी ऊपर समझी हो, असल में इनका सुशांत के इंसाफ से कोई लेना देना नहीं इन्हे सिर्फ अपने चैनल के विव से और प्रमोशन से ही मतलब है, और जब इंडिया टुडे के चीफ एडिटर राजीव सर देसाई ने रिया एक इंटरव्यू किया तो ये सारे लोगन उनके पीछे लग गए और भला बुरा भी कहा,
बरहाल रिया और उनके भाई को ड्रग्स खरीद के आरोप में नरोडिक्स विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है, सूत्रों के मुताबिक अभी तक सीबीआई को सुशांत के आत्महत्या के में रिया के खिलाफ कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है। पर अब बॉलीवुड और राजनेतओं ने भी सच को जान कर रिया के पक्ष में बात करना शुरू कर दिया है , जिसमे हुमा कुरैशी ने ट्वीट और तापसी पन्नू जैसे अभिनेत्रियां शामिल हैं ,रिया को जमानत मिलने पर , हुमा कुरैशी ने ट्वीट कतरे हुए कहा की आप लोगो शर्म आनी चाहिए,
बरहाल बात जो भी हम आशा करते सच जल्दी सामने आये