Reporter Limelight 24x7
बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन के भाई और मशहूर डायरेक्टर अनिल देवगन का सोमवार रात देहांत हो गया है। आपको बता दे की अनिल देवगन जीत, जान और प्यार तो होना ही था, जैसे फिल्मों में बतौर असिटेंट डायरेक्टर काम कर चुके है, उनके सबसे मशहूर फिल्म राजू चाचा रही , इस फिल्म का निर्देशन अनिल देवगन ने किया था कहा जाता हैं की राजू चाचा अपने समय की सबसे महँगी फिल्म थी , राजू चाचा को सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन के लिए स्क्रीन अवार्ड मिला और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्शन और सर्वश्रेष्ठ फिल्म, और सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए नामांकित किया गया।
उनके अचानक निधन से पूरे देवगन परिवार के साथ पुरे बॉलीवुड में दुख का माहौल है। इस बात की जानकारी अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दी।
I lost my brother Anil Devgan last night. His untimely demise has left our family heartbroken. ADFF & I will miss his presence dearly. Pray for his soul. Due to the pandemic, we will not have a personal prayer meet🙏 pic.twitter.com/9tti0GX25S
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 6, 2020