दंगल गर्ल सायना मलहो़त्रा ने बिकनी पहन लगाई पानी में आग


दंगल गर्ल सायना मलहोत्रा ने अपने इंटाग्राम पेज पर अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वे पीले लाल रंग की टू-पीस बिकनी में स्वीमिंग पुल में नजर आ रही है उनकी इस तस्वीर को देख उनके कुछ फेन हैरान हैं  तो वही दूसरी ओर कई लोग उनके इस अंदाज को बहुत पसंद भी कर रहे है। उनकी इस तस्वीर को अनन्या पाण्डेय  ने भी लाईक किया है।
 


सायना की हाल हि में कटहल फिल्म नेटफिल्कस पर रिलीज हुई है इस फिल्म में वे महिला पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रही है इस फिल्म में  दर्शकों ने उनके इस किरदार को बहुत सरहाया भी है।


सायना मलहोत्रा अपनी पहचान वर्ष 2016 में आई फिल्म दंगल से मिली जिसमें उन्होने सुपर स्टार अमिर खान जो महावीन फोगाट के किरदार निभा रहे थे फिल्म सायना  ने महावीन फोगाट की छोटी बेटी बबीता  फोगाट का किरदार निभाया था। फिल्म बड़े परदे पर सुपर हिट साबित हुई थी। 

Limelight24x7 
Photo -Instagram(

sanyamalhotra_

)
 

LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post