भारत के सबसे बड़े ओटीटी और वेब मनोरंजन पुरस्कार IWMBuzz अर्वाड समारोह के 5 सीजन का समापन हुआ। जिसमें कई बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया के कलाकारों ने सिरकत की, आमतौर सिनेमा या टी.वी जगत के कलाकारों को अलग-अलग प्रकार अर्वाड दिये जाते हैं वही IWMBuzz अर्वाड ओटीटी जगत की फिल्मों, वेब सीरीज के लिये दिये जाते है यह आपने आप में पहला अर्वाड है जो ओटीटी प्लेटफार्म के दिया जाता है पिछले कुछ सालों ओटीटी प्लेटफार्म ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। और लोगो का भी रूझान इस और बढ़ा है
आपको बता दे इस IWMBuzz अर्वाड समारोह में उर्वशी रौतेला को ‘बॉलीवुड की मोस्ट एलीजिबल बैचलर’ के पुरूकार से नवाजा गया, इसकी पुष्टि उन्होने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी तस्वीर साझा कर की, साथ उन्होने केपसन में IWMBuzz अर्वाड को धन्यवाद भी कहा।
उर्वशी रौतेला वेजीटेबल ग्रीन रंग की पट्टीदार गाउन आई थी जिसमें वे बहुत खूबसूरत लग रही थी।
photo-Instagram(urvashirautela)
limelight24x7
Tags:
BOLLYWOOD