Biggboss OTT 2 Update: मुझे कोई पछतावा नही, जेद के साथ किसिंग को लेकर बोली आंकाक्षा पुरी (Akanksha Puri)


मुंबई। रियलिटी शो बिगबॉस ओटीटी-2 अपडेट
। आकांक्षा पुरी  बीते सप्ताह बिगबॉस के घर से बेघर हो गई है। सीजन के शरूआत से ही उन पर फेक होने के आरोप लगते रहे हैं जिस कारण उनको जेल की सजा का भी सामना करना पड़ा था। आपको बता दे आकांक्षा पूरी, अभिषेक और जिया शंकर को बिगबोस ने नोमिनेशन की प्लानिंग करने कारण घर से बेघर होने के लिये बिगबॉस द्वारा सीधे नोमिनेट कर दिया गया था जिसके परिणाम स्वरूप बीते सप्ताह आंकाक्षा पुरी वोटों की कमी के कारण बिगबॉस हाउस से बाहर हो गई है। 


यह भी पढ़े- आंकक्षा पुरी, अभिषेक और जिया शंकर नोमिनेट

जेद के साथ किसिंग को लेकर हुई थी आलोचना

बिगबॉस शो में प्रतियोगियों को बिगबॉस द्वारा कई प्रकार के टास्क दिये जाते है ,बीते सप्ताह भी इन प्रतियोगियों को बिगबॉस द्वारा ट्रू और डेयर  (True and Dare) का टास्क दिया गया था इस टास्क में एक प्रतियोगी को दूसरे प्रतियोगी के द्वारा दिये गये कार्य को पूरा करना था। इस चरण में अविनाश सचदेव ने जैद और आंकाक्षा पुरी को लिप्स किस करने का टास्क दिया था। जिसे आकांक्षा और जैद ने स्वीकार कर लिया। और दोनों ने लगभग 30 सेकण्ड तक लिप्स किस कर टास्क को पूरा किया। परन्तु इस टास्क को करने के कारण आकांक्षा को अन्य घरवालो औरं बिगबॉस के दर्शकों के द्वारा भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। साथ ही वीकएंड के वार में सलमान खान ने इस किसिंग टास्क को लेकर जैद, आंकाक्षा और अविनाश समेत सभी घरोवालों के जमकर फटकार लगाई और बिगबॉस ओटीटी 2 के दर्शकों से किसिंग टास्क को लेकर माफी भी मांगी। 

आंकाक्षा पुरी ने बिगबॉस हाउस से बाहर होकर 

इंटरवियू में खुलकर की बातें -


परन्तु अब आंकाक्षा पुरी बिगबॉस हाउस से बाहर हो चुकी है और घर से बाहर होते के बाद उन्होनेें एक इंटरवियू दिया है जिसमे वे घर बिगबॉस हाउस के अंदर सारी बातों पर खुलकर बात की है। जिसमें आंकाक्षा पुरी साफ कहती नजर आ रही है कि उन्हें उस टॉस्क को करने का कोई पछतावा नही मेरे लिए वो बस एक 30 सेकण्ड का टास्क था और मैंने एक एक्टर की तरह उस टास्क को पूरा किया। साथ ही जब सलमान खान ने बोल तब उन्हें पता चला की यह इतना बड़ा मुद्दा बन चुका है।

और वो आगे कहती है कि यदि ये इतना ही बुरा था तो बिगबॉस ने उन्हें क्यों नही रोका  साथ ही ओटीटी पर भी उनके इस किसिंग टास्क के थमनेल लगाये गये और क्लिप भी चलाये गये। 

बरहाल जो भी हो आंकाक्षा पूरी बिगबॉस हाउस से बाहर हो चुकी है और अभी आगे देखना है कि इस सीजन और क्या क्या टिवीस्ट और ट्रन देखने को मिलते हैं।

समीर 

फोटो -जिओ 


LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post