काजोल ( Kajol ) और कृति ( Kriti ) फिर एक साथ, कृति के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म :Do Patti


मुंबई। जल्द ही आप काजोल और कृति सैनॉन को एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते देख पायेगें। कनिका ढिल्लों  ने अपने इंस्टाग्राम एंकाउट पर एक फोटो साझा कर अपने आने वाली फिल्म दो पत्ती की जानकारी दी हैं इस फोटो में कनिका ढिल्लों  के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और कृति सैनॉन भी नजर आ रही है। यह फिल्म कनिका ढिल्लों के होम प्रोडक्शन कथा पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है जिसमें कृति सैनॉन भी सह निर्माता है। कनिका ढिल्लों ने अपने पोस्ट के कैप्शन  के माध्यम से कहा -

            कि इन अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा अभिनीत अपने प्रोडक्शन हाउस कथा पिक्चर्स के पहले प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हूं। इस सपने का हिस्सा बनने के लिए कजोल और कृति सनन को धन्यवाद! एक बेहतर कलाकार के रूप में कृति की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी- मेरे सह-निर्माता के रूप में यह दोहरी उपलब्धि है! मुझ पर और कथा पर विश्वास करने के लिए रूचि नेटफिक्स को धन्यवाद।

आठ साल बाद फिर साथ काम  करेंगी दोनो अभिनेत्रियां 

आपको बता दे कि दोनों अभिनेत्रियों कृति सैनॉन और काजोल वर्ष 2015 में आई फिल्म दिलेवाले में भी एक साथ काम कर चुकेे हैं। इस फिल्म में कृति ने कजोल की छोटी बहन का किरदार निभाया था। कजोल और कृति के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान और यूथ आईकॉन वरूण धवन भी नजर आये थें। फिल्म बॉक्स ऑफिस में सुपर हिट साबित हुई थी साथ ही इस फिल्म ने लगभग 350 करोड़ का बिजनेस भी किया था। दर्शक  इन दोनों अभिनेत्रियों को एक बार फिर देखने के लिये अभी से उत्सहित नजर आ रहें है।

कृति से जुड़ें  विवाद

वैसे कृति  सैनॉन बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों में है जो विवादों से काफी दूर रहती है परन्तु हाल में आई फिल्म आदिपुरूष जो रामायण पर आधारित थी. इस फिल्म में कृति ने जनकी (माता सीता) और साउथ सुपर के सुपर स्टार प्रभास ने राघव (राम) का किरदार निभाया था. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने रावण के किरदार में थें फिल्म को उसके विजुअल, स्टोरी और डायॅलाग के साथ कृति के कॉस्टयूम जिसमें उनके स्लीवलैंस ब्लाउज के कारण भारतीय दर्शकों  के द्वारा काफी आलोचना को सामना करना पड़ा है। जिसके कारण कृति सैनॉन को भी दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post