नही रहें अभिनेता जयंत सावरकर Jayant Savarkar , 88 की उम्र कहा दुनिया को अलविदा



पुणे | एक बड़ी खबर मराठी फिल्म इंडस्ट्री से निकल कर आ रही है। मशहूर मराठी अभिनेता जयंत सावरकर ने 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अदविदा कर दिया है सोमवार सुबह 24 जुलाई को जयंत सावरकर का निधन हो गया। इस उनके निधन से पूरे बॉलीवुड और मराठी सिनेमा जगत में शोक माहौल है।

बढ़ती उम्र के कारण जयंत सावरकर को कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनके बेटे कौस्तुभ सावरकर ने बताया कि 14 जुलाई को लो बी.पी. की शिकायत होने के कारण उनको पुणे के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहॉ उनका ईलाज जारी था  उनकी स्थिति किसी भी प्रकार का सुधार नही हो पा रहा था और अभिनेता जयंत सावरकर ने सोमवार 24 जुलाई को आखिरी सांसे ली। और अब मंगलवार को होगा अभिनेता जंयत सावरकर का अंतिम संस्कार। उनके परिवार उनकी पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।

थिएटर्स मराठी फिल्मों के साथ कई बॉलीवुड में भी दिखा चुकें है अभिनय का जादू

आपको बता दे थिएटर्स, मराठी फिल्मों के अलावा कई सुपर हिट बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकें अभिनय जिसमें सिंघम, वास्तव, युगपुरूष फिल्में शामिल हैं  फिल्मों के अलावा थिएटर्स और टेलिविजन में भी अभिनय करते रहे  हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post