अपने वायरल वीडियों सॉन्ग पर डांस करती नजर आयी तमन्ना भटिया (Tamanna Bhatiya)



बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने आने वाली फिल्म जेलर के प्रोमोशन में लगी हुई हैं इस फिल्म में तमन्ना के साउथ सुपर रजनी कांत के साथ नजर आने वाली हैं इसी फिल्म का वीड़ियो सॉग्न ‘कावाला’ इन दिनों सोशल मीडिया मे खूब वायरल होने के साथ यू ट्यूब पर भी ट्रेड कर रहा है।  इस गाने को जॉनी मास्टर ने आदिवासी स्टाईल के साथ कोरियोेग्राफ किया है जिसमें तमन्ना अरबी लुक में डांस करती दिखाई पड़ रही है इस गाने को शिल्पा राव ने गाया है।


यहां भी पढ़ें: तमन्ना का आईने के सामने पोज़

हाल ही में तमन्ना अपने फिल्म के प्रोमोशन में के लिये एक प्रोग्राम में शामिल हुई थी जहां उन्होनें जमकर अपने वायरल वीडियों सॉन्ग ‘कावाला’ पर डांस किया। इस वीडियों को इनस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है।


जाने फिल्म जेलर के बारे में 

आपको बता दे जेलर फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों आने वाली है। इस फिल्म को लेखक एक निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार है इस फिल्म के मुख्य किरदार मेें साउथ सुपर स्टार रजनी कांत के साथ तमन्ना भाटिया नजर आने वाली है। ये पहली बार है कि जब तमन्ना रजनी कांत के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आयेगीं। रजनी कांत के साथ काम करने को लेकर तमन्ना बहुत उत्साहित है साथ ही तमन्ना ने एएनआई से कहा उनका रजनीकांतद्ध के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है मैं जेलर सेट पर बिताई गई यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी 

 जेलर में मोहनलाल जैकी श्रॉफ डॉ शिव राजकुमारए राम्या कृष्णन योगी बाबू वसंत रवि और विनायकन भी नजर आने वाले हैं। 

Photo- Instagram(tamannaahspeaks)

 

Post a Comment

Previous Post Next Post