कियारा आडवानी (Kiara Advani) पति (Sidharth Malhotra) सग नदी में छलांग कर मनाया बर्थ-डे

Kiara Advani And Siddharth birthday Video

Entertainment desk:बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी को आज जन्म यानि 31 जुलाई को जन्म दिन है वैसे तो बॉलीवुड में बर्थ पार्टीयां बहुत फेमस है कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी अपने बर्थ डे को बहुत ही धूमधाम से सिलेब्रेट करते है तो वही बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी कुछ अलग ही अंदाज से अपना बर्थ सिलेब्रेट किया है


आपको बता दे कियारा ने अपने बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मलहो़त्रा के साथ शादी के बाद अपना पहला बर्थ-डे सिलेब्रेट कर रही है और उसी कडी में कियारा और सिद्धार्थ ने नदी में छलांग लगाकर सिलेब्रेट किया कियारा बर्थ-डे, कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से अपनी और सिद्धार्थ की वीडियों साझा की है जिसमें कियारा और सिद्धार्थ सी डायविंग करते नजर आ रहे है इस  वीड़ियों में कियारा ब्लैक और सिलवर डॉट डिजाईनर मोनोकिनी में तो सि़द्धार्थ रेड शार्ट में नजर आ रहे हैं

वही कियारा के फेन्स भी उनके इस वीडियों को बहुत पंसद कर रहे है और साथ ही कियारा को उनके जन्म दिन की बधाई भी दे रहे है।


कियारा और सिद्धार्थ की शादी

कियारा और सिद्धार्थ उनकी फिल्म शेरशाह के शूटिंग के दौरान एक दूसरे काफी करीब आ गये थे और उनकी ये करीबी जल्द ही प्यार में बदल गयी और दोनों ने सातों जन्म साथ रहने का फैसला कर लिया और इसी के साल  7 फरवरी 2023  को कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra )   जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में सात फेरे लिए और हमेशा के लिये एक दूसरे के हो गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post