Bigg Boss 18 Update : क्या पहले ही दिन जेल जायेगी चाहत Chahat

 

Bigg Boss 18 Task 

जैसा की आप सब जानते है कि टेलीविजन जगत  पॉपुलर शो बिग बोस का आगाज हो चुका है वही टेलीविजन अभिनेत्री चाहत पाण्डेय की घर में बतौर प्रतिभागी बिग बोस के घर में एन्ट्री हो चुकी है और बिग बोस के घर जाते ही बिग बोस ने चाहत को एक टास्क  दे दिया है,  टास्क यह है कि चाहत  को  घर के अन्य दो सदस्यों को जेल जाने के लिये कनवेन्स करना है, और अगर चाहत ऐसा करने में असफल रही तो उन्हे खुद जेल जाना होगा। अब आगे देखना है कि चाहत ऐसा करने में सफल होती या फिर जेल जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post