सोहा अली Soha ali ने परिवार दोस्तों के साथ के सेलिब्रैट किया अपना बर्थ डे

 

Soha Ali 46 Birthday celebration

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली ने अपना 46 वां जन्म दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया । सोहा अली  सोशल मीडिया में काफी एक्टीव रहती है उन्होनें अपने इस बर्थ डे  सेलिब्रेशन की जानकारी  अपने ऑफिशियत इंस्टाग्राम में एक पोस्ट साझा कर दी, जिसमें अपने दोस्तों  और परिवार के सदस्यों के साथ अपना बर्थ डे इंजॉय करती नजर आ रही है। उनके बर्थ डे सेलिब्रेशन में कूणाल खेमु, करीना कपूर खान, सैली अली खान, नेहा धूपिया और उनके हसबैंड अंगद बेदी और अन्य परिवार के सदस्य मौजूर रहे। 

सोहा ने अपने फिल्मी करियर की शूरूआत साल 2004 में एक बंगाली फिल्म "इति श्रीकांत" फिल्म से की और इसी साल उन्होनें  "ये दिल मांगे मोर"  फिल्म के साथ बॉलीवुड कदम रखा ,सोहा ने रंग दे बंसती, मुंबई मेरी जान, साहेब बीवी और गैगस्टर जैसी सुपर हिट फिल्मों में बतौर मुख्य कलाकार काम किया । फिल्म रंग दे बंसती के लिये उन्हे बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस  का  ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड और इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड भी मिला। सोहा ने  2015 में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू  शादी की। और उनकी एक बेटी भी है 


LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post