Palak Tiwari : Happiest birthday to momo and my mummy


टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी Shweta Tiwari के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री पलक तिवारी Palak Tiwari  ने एक प्यारे से संदेश के साथ अपनी प्यारी मॉम को जन्मदिन की शुभकामानएं दी है

पलक तिवारी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एंकाउट में अपनी और श्वेता तिवारी  के फोटो शेयर किया है जिसमें मां और बेटी की बॉन्डिंग  साफ साफ देखा जा सकता है वही इस तस्वीर के साथ पलक ने एक प्यारा सा संदेश भी शेयर किया है-


मोमो और मेरी मम्मी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ❤️हमें हमेशा दुनिया की समस्याओं से बचाने के लिए धन्यवाद, आपके बिना हम कुछ भी नहीं हैं।

44 साल की हो चुकी है एक्ट्रेस श्वेता तिवारी । साल 2000 में "आने वाले पल" टीवी सीरियल से की थी अपने केरियर की शुरूआत पर उनको अपनी अलग पहचान स्टारप्लस के साल 2001 के धारावाहिक "कसौटी जिंदगी" से मिली जिसमे श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया था दर्शकों ने उनके इस किरदार को बहुत पंसद किया। उसके बाद श्वेता ने कभी पीछे मुड कर नही देखा। महशूर रियलिटी शॉ बिगबॉस 2004 की विनर भी रह चुकी है। श्वेता कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं।

हमारी पूरी टीम तरफ से श्वेता तिवारी को से जन्म दिवस बहुत बहुत शुभकानाएं

LimeLight24x7

Post a Comment

Previous Post Next Post